इंटरनेट पर आग लगाने को तैयार है बादशाह और जैकलीन का न्यू सॉन्ग गैंदा फूल, आज आएगा टीजर
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में रैपर बादशाह (Badshah) ने खूब नाम कमाया है. एक के बाद एक हिट देकर उन्होंने फैंस का दिल जीता है. गायक और रैपर बादशाह डीजे वाले बाबू, पागल है, जैसे सुपर हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनका हिट हुए गाने ‘गरमी’ के बाद वह एक बार फिर लोगों के बीच धमाकेदार एन्ट्री मारने को तैयार हैं. इस बार यह एक लोकगीत बेस्ड सॉन्ग ‘गेंदा फूल’ है, जिसके साथ फैंस को खुश करने जा रहे हैं.
बादशाह ने हाल ही में एक आग लगा देने वाला पोस्टर अपने ट्वीटर पर शेयर किया, जिसमें खुद का एक नए अबतार यानी बादशाह 2.0 में नजर आ रहे हैं, और साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउन्ट का नाम बदल बादशाह 2.0 (BADSHAH 2.0) कर दिया हैं.
बादशाह एक बार फिर अपने नए गाने ‘गेंदा फूल’ के साथ धूम मचाने को तौयार है. बादशाह के साथ वीडियो में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) भी नजर आएंगी. इस पूरे वीडियो को एक सरप्राइज पैकेज कहा जा रहा है.
बादशाह सबसे फेमस सिगंर में से एक हैं. उन्होंने अपने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरी अब तक की यात्रा के लिए, मुझे दर्शकों से बहुत प्यार और सराहना मिली है, मुझे लगता है कि यह हर किसी के लिए बहुत सर्प्राइज करने वाला समय है, लेकिन इसके मूल में अभी भी बहुत भारतीय हैं. यह निश्चित रूप से एक कलाकार के रूप में मेरी नई यात्रा को प्रभावित करता है और मैं प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”
गाने का टीजर आज मंगलवार, 24 मार्च 2020 को रिलीज किया जाएगा. यह गाना गुरुवार 26 मार्च 2020 को रिलीज होगा. आपको बता दें कि बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में की. उन्होंने अभी तक कई हिट दिए जिसमें सैटर्डे-सैटर्डे, कर गई चुल, वखरा स्वैग, मर्सी और बज जैसे गाने शामिल हैं. इस साल अगस्त में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा संग फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में भी मुख्य किरदार निभाया है.