इंटरनेट पर छाया दिशा पटानी का ऑलिव ग्रीन लुक, परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए फैंस

नई दिल्ली. बीते लंबे समय से सोशल मीडिया पर दिशा पटानी के फिटनेस वीडियो और जिम की तस्वीरें लगातार सामने आ रही थीं. अब उनकी एक ताजा तस्वीर को देखकर लग रहा है कि दिशा ने अपना ड्रीम फिटनेस फिगर हासिल कर लिया है. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिससे उनके फिगर के चर्चे होने लगे हैं. 

दिशा ने इस तस्वीर में बॉडी-हगिंग ऑलिव ग्रीन ड्रेस पहनी हुई है जिसके साथ वह अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. दिशा ने अपनी मिरर सेल्फी क्लिक करके अपने फॉलोअर्स को क्रैजी कर दिया है. इस तस्वीर को अब तक 19 लाख 94 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

दिशा भी अपने बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की तरह एक फिटनेस फ्रीक हैं जो अक्सर जिम में समय गुजारती पाई जाती हैं. ऐसे में उनका यह हॉट अवतार लोगों को दीवाना बना रहा है. यहां उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है, ‘लुकिंग परफेक्टली गॉर्जियस’ तो वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘इस फोटो के बाद कई फिल्मों के ऑफर आने वाले हैं’.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा को आखिरी बार सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ में देखा गया था, जो 5 जून, 2019 को ईद पर रिलीज हुई थी. फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया था. वह जल्द ही दिशा मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म ‘मलंग’ में दिखाई देंगीं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!