इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे महापौर
बिलासपुर. बेसबाल क्लब की ओर से इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में सोमवार दोपहर 12 बजे शुरू हुई. मुख्य अतिथि के रुप में महापौर रामशरण यादव, विशिष्ट अतिथि बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेश दुबे, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमेन प्रिंस भाटिया रहें। महापौर रामशरण यादव ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। बिलासपुर बेसबाल क्लब की ओर से इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा में प्रथम मैच प्रोगेसिव स्कूल और होलीक्रास स्कूल लालखदान के बीच रहा। इस दौराना महापौर रामशरण यादव ने खिलाडियों की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल भावना बढ़ती है। हम गांव में खो-खो, कबड्डी, गिल्ली डंडा खेलते थे। अब क्रिकेट की अलग पहचान बन गई है। इस दौरान जरहागांव मुंगेली के ब्लॉकअध्यक्ष रामचंद्र साहू, क्रेडाई के कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, पुष्पेंद्र साहू, पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी, जावेद मेमन, बद्री यादव, भरत जूरयानी, छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।