इंडिया में iPhone 12 की प्री बुकिंग शुरू, अब आसान किस्तों में भी खरीद सकते हैं हैंडसेट
नई दिल्ली. भारत में iPhone 12 बिक्री का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई है. भारत में iPhone 12 की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. फिलहाल iPhone 12 और iPhone 12 Pro प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स 30 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. अगर आप iPhone 12 या iPhone 12 Pro खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हमने उन ऑफर्स की एक लिस्ट तैयार की है जिनका इस्तेमाल बेस्ट रेट्स में खरीदारी करने के लिए किया जा सकता है. लेकिन, उससे पहले इन सभी मॉडल के प्राइस के बारें में जान लीजिए.
Apple iPhone 12 सीरीज़: भारत में कीमत
-iPhone 12 मिनी 64GB – 69,900 रुपए
-iPhone 12 मिनी 128GB – 74,900 रुपए
-iPhone 12 मिनी 256GB – 84,900 रुपए
-iPhone 12 64GB – 79,900 रुपए
-iPhone 12 128GB – 84,900 रुपए
-iPhone 12 256GB – 94,900 रुपए
-iPhone 12 Pro 128GB – 1,19,900 रुपए
-iPhone 12 Pro 256GB – 1,29,900 रुपए
-iPhone 12 Pro 512GB – 1,49,900 रुपए
-आईफोन 12 प्रो मैक्स 128 जीबी – 1,29,900 रुपए
-iPhone 12 Pro मैक्स 256GB – 1,39,900 रुपए
-iPhone 12 प्रो मैक्स 512GB – 1,59,900 रुपए
कैशबैक और EMI ऑप्शन भी है उपलब्ध
Apple ने iPhone 12 और iPhone 12 Pro की खरीद पर HDFC बैंक का कैशबैक ऑफर पेश किया है. आईफोन 12 खरीदने वाले ग्राहक, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपए का कैशबैक और 6,000 रुपए का कैशबैक पाकर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) का लाभ उठा सकते हैं. इस बीच, iPhone 12 Pro ग्राहक 5,000 रुपए कैशबैक और 6 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं.
एचडीएफसी डेबिट कार्ड ग्राहक आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की खरीद पर 1,500 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. यह पेशकश 26 दिसंबर, 2020 तक वैध है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि बैंक ईएमआई लेनदेन पर 199 रुपये + जीएसटी की सुविधा शुल्क लेगा.
Apple iPhone 12 और iPhone 12 Mini काले, सफेद, लाल, हरे और नीले रंगों में आते हैं. ज्यादा पावरफुल कैमरों के साथ Higher-end iPhone 12 प्रो सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और नीले रंग में आता है.