इंसानियत से बढ़कर कुछ भी नहीं है : शिव गुप्ता

हुआ यूं कि अमरपुर मुंगेली निवासी पिलाराम साहू जिसके बेटे नेतराम साहू को सिकलिंन नाम की भयानक ब्लड की बीमारी है , जिसमे इस बच्चे को ना सिर्फ असहनीय दर्द झेलना पड़ता है , बल्कि खून चढ़वाना और हज़ारों रुपये की दवाइयां भी लगती हैं. पिता पिलाराम साहू की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा दयनीय है कि इसे अपना एक बच्चा इसी बीमारी से इलाज ना करवा पाने की वजह से खोना पड़ा , और एक और बच्चे को अपने जीते जी अनाथ आश्रम में छोड़ना पड़ा.
केवल नेतराम ही अब इस गरीब पिता का सहारा भी है और जीने की उम्मीद भी 
अभी 5 दिन पहले ही जज़्बा संस्था की मदद से नेतराम को निशुल्क ब्लड चढ़वा कर दोनों बाप बेटा अपने गांव वापस गए थे पर कल रात अचानक से बच्चे नेतराम को सारे शरीर मे तेज़ दर्द शुरू हो गया और उसकी वजह से उसका सारा बदन गरम हो गया.  गांव के एक भले आदमी की मोटर साईकिल पर बैठ कर ये लोग आग दिन में फिर से जज़्बा संस्था के पास आये.   मगर इस बार बच्चे को सिर्फ ब्लड ही नहीं बल्कि महँगी दवाओं की और इंजेक्शन की ज़रूरत पड़ गई. जज़्बा संस्था ने हमेशा की तरह श्री शिवम मेडिकल स्टोर मुंगेलीनाका के संचालक श्री शिव गुप्ता से सम्पर्क किया और उन्हें इनके हालात की जानकारी दी  उन्होंने तत्काल हज़ारो रुपये की दवाइयां अपनी दुकान से मुफ्त में संस्था को उपलब्ध करवाई और ये भी कहा कि अगर और इस बच्चे के जीवन को बचाने में कोई सहायता चाहिए हो तो ज़रूर बताना !
 सृष्टि चिल्ड्रन हॉस्पिटल जरहाभाठा के संचालन डॉ. रूपेश अग्रवाल सर द्वारा इलाज , अपनी फीस , हॉस्पिटल बेड शुल्क इत्यादि सब माफ करके इंसानियत का परिचय दिया.  ये सारी चीज़ें और सामानो की व्यवस्था में जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के संयोजक संजय मतलानी ने विशेष भूमिका निभाई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!