पूरी दुनिया की बात करें तो करीब 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग COVID-19 के मरीज हैं और 16,497 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में देश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 492 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनमें से 34 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है.
इटली में फंसे भारतीय युवक ने कोरोना पर सीरियस न होने वालों को सुनाई खरी-खरी, जानिए क्या कहा
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है. देश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 492 हो गई है लेकिन फिर भी कुछ लोग कोरोना से बचने के लिए बताई गई सावधानियां नहीं बरत रहे हैं. इस पर इटली में फंसे राजस्थान के युवक ने अपनी आपबीती सुनाई. यह युवक इटली में एक रेस्टोरेंट चलाता है. युवक ने बताया कि इटली में कोरोना की वजह से कितनी भयंकर स्तिथि बनी हुई है.
युवक ने वीडियो बनाकर कोरोना के खिलाफ भारतीय नागरिकों को जागरुक करने की कोशिश की. युवक ने बताया कि मैं पिछले 11 दिनों से एक ही कमरे बंद हूं.
युवक ने वीडियो में कहा, “मैं सिर्फ नीचे अपने रेस्टोरेंट तक ही जाता हूं और वहां से खाने के लिए कुछ बनाकर फिर तुरंत वापस आ जाता हूं. सरकार ने लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं इसीलिए 11 दिनों से सबकुछ बंद है. इटली दुनिया में स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में नंबर 2 पर है लेकिन उसने भी कोरोना के आगे हाथ खड़े कर दिए हैं. मैं जब भी अपने रेस्टोरेंट से बाहर जाता हूं तो ये सैनिटाइजर की बोतल मेरे जेब में होती है, मास्क मेरे मुंह पर रहता है.”
इटली में रहने वाले इस भारतीय युवक ने वीडियो में हाथ जोड़कर भारत के लोगों से अपील की है कि मेरे प्रिय भारतवासियों अगर देश के प्रधानमंत्री या फिर सरकार कोरोना के लिए कुछ समझा रही है तो उसे समझिए. कृपया कोई भी अफवाह न फैलाएं. मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मैं इटली में जो सीन देख चुका हूं वो आप लोग देख नहीं सकते हैं.
युवक ने ये भी कहा कि मैं रात-दिन अपनी जान को जोखिम में डाल कर कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टरों और नर्सों को नमन करता हूं.
बता दें कि इटली में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 602 लोगों की और मौत हुई. इसके साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,078 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इटली में लगातार दूसरे दिन मरने वालों की तादाद में कमी आई है. गुरुवार से कमी आना शुरू हुई है जो कि साफ बताता है कि इटली में कोरोना वायरस का असर थोड़ा सा कम हुआ है.