इतने सारे ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं, सिर्फ एक मिनी ऐप से हो जाएगा काम


नई दिल्ली. ऐप्स (Apps) ने आपके जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है. मनोरंजन, सोशल मीडिया, शॉपिंग, खाने-पीने की चीजें और तमाम दिनचर्या के कामों के लिए एक ऐप मौजूद है. इनसे लाइफ आसान तो हो रहा है लेकिन ढेर सारे ऐप्स आपके स्मार्टफोन की मेमोरी पर असर डालते हैं. लेकिन अब आपको ढेर सारे ऐप्स डाउनलोड करने की समस्या से निजात मिलने वाली है.

पेटीएम ने लॉन्च किया मिनी ऐप स्टोर
पेमेंट ऐप पेटीएम (PayTM) ने यूजर्स की सहूलियत के लिए एक मिनी ऐप स्टोर (Mini App Store) लॉन्च किया है. इसकी सबसे खास बात ये है कि सिर्फ एक ऐप के अंदर ही 300 से ज्यादा ऐप्स मिलेंगे. यानी इसे डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल में खूब सारे ऐप्स रखने की जरूरत नहीं रहेगी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पेटीएम मिनी ऐप में डोमिनोस (Dominos), डिकैथलॉन, नेटमेड (NetMed), फ्रेशमेन्यू और रैपिडो जैसे तमाम ऐप्स एक साथ मिलेंगे. इसके अलावा पेटीएम इन ऐप परचेस खरीदने की सुविधा भी दे रहा है. कंपनी बीटा वर्जन के बीच इस ऐप के 12 मिलियन विजिटर्स हो चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!