इतिहास में 9 जनवरी का दिन: आज ही माइकल जैक्सन को मिला था ये अवार्ड

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 9 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

9 जनवरी का इतिहास 
1431: फ्रांस में ‘जोन ऑफ आर्क’ के विरुद्ध मुक़दमे की शुरुआत हुई.
1718: फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.
1768: फिलिप एस्टले ने पहले ‘मॉर्डन सर्कस’ का प्रदर्शन किया.

1793: दुनिया के पहले गर्म हवा के गुब्बारे ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया में उड़ान भरी थी.
1811: विश्व में पहली बार महिलाओं का पहला गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया.
1915: महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद मुंबई पहुंचे.
1941: यूरोपीय देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में छह हजार यहुदियों की हत्या.
1970: सिंगापुर में संविधान को अपनाया गया.
1982: पहला भारतीय वैज्ञानिक दल अंटार्कटिका पहुंचा.
2002: माइकल जैक्सन को अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड में आर्टिस्ट ऑफ द सेंचुरी का अवार्ड दिया गया.
2012: लियोनेल मेसी ने लगातार दूसरे वर्ष फीफा का बैलोन डी’ओर (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) पुरस्कार जीता.

9 जनवरी को जन्मे व्यक्ति 
1922: भारतीय चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. हरगोविंद खुराना का जन्म हुआ था.
1927: प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और ‘चिपको आन्दोलन’ के प्रमुख नेता सुन्दरलाल बहुगुणा का जन्म हुआ था.
1974: भारतीय बॉलीवुड निर्देशक, अभिनेता, फ़िल्म निर्माता, गायक फ़रहान अख़्तर का जन्म हुआ था.

9 जनवरी को हुए निधन 
1873: 19 वीं शताब्दी के सबसे साहसी यूरोपीय शासकों में शुमार नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय का निधन.
1945: भारत के स्वाधीनता सेनानी तथा राजनेता छोटूराम का निधन.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!