इन अभिनेत्रियों के स्‍पॉटबॉय रह चुके हैं Rohit Shetty, 35 रुपये की सैलरी पर भी किया है काम


नई दिल्ली. बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आज (14 मार्च) अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वह 47 साल हो चुके हैं. बॉलीवुड में एक्शन और कॉमेडी को एक साथ पर्दे पर लाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी का जन्म 1973 में मुंबई में हुआ था. रोहित शेट्टी की डायरेक्‍टर के तौर पर पहली फिल्‍म साल 2003 में आई ‘जमीन’ थी. आज जो शोहरत और नाम उन्हें मिली है, इसे कमाने के लिए रोहित शेट्टी को बहुत मेहनत करनी पड़ी है. आज हम आपको रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद ही किसी को पता हो.

rohit

बॉलीवुड में हर किसी फेमस पर्सनेलिटी के पीछे एक लंबे संघर्ष की कहानी जुड़ी हुई है. इस चकाचौंध भरी दुनिया में हर कोई सफलता तक पहुंचने से पहले मेहनत के कई पापड़ बेलता है. ऐसी ही कहानी है डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी के पीछे, जिसका खुलासा उन्‍होंने खुद हाल ही में किया है. ‘गोलमाल’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों की सीरीज दे चुके रोहित शेट्टी तब्‍बू और काजोल जैसी हीरोइनों के स्‍पॉटबॉय रह चुके हैं. ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रैस’, ‘दिलवाले’, ‘सिंघम’ जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों के डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी 1995 में बनी फिल्‍म ‘हकीकत’ में तब्‍बू की साड़ियां प्रेस करते थे.

गौरतलब है कि रोहित ने अजय देवगन के साथ कुल 10 फिल्में बनाई है, लेकिन इससे पहले वह अजय देवगन की बीवी काजोल के स्‍पॉटबॉय भी रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का खुलासा रोहित शेट्टी ने रिएलिटी शो ‘इंडियाज नेक्‍स्‍ट सुपरस्‍टार’ के दौरान किया था. इस रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍म ‘दिलवाले’ में काजोल को डायरेक्‍ट करने वाले रोहित शेट्टी कई फिल्‍मों में काजोल के मेकअप को टचअप करने और उनके स्‍पॉटबॉय का काम भी कर चुके हैं. रोहित शेट्टी अजय देवगन की कई फिल्‍मों जैसे ‘फूल और कांटे’, ‘सुहाग’, ‘प्‍यार तो होना ही था’ और ‘राजू चाचा’ जैसी फिल्‍मों में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर भी बन चुके हैं.

बता दें, बहुत कम लोगों को इस बात का अंदाजा होगा कि रोहित शेट्टी को करियर के शुरुआती दौर में कितनी सैलेरी मिलती थी. रोहित को एक दिन काम करने के महज 35 रुपए मिलते थे. मगर दृण निश्चय और कड़ी मेहनत से उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया. रोहित शेट्टी अपनी फिल्‍मों के जबरदस्‍त एक्‍शन के लिए जाने जाते हैं. वह जल्‍द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ लेकर आ रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!