इन क्रिकेटर्स ने किया है दूसरे खेलों में भी कमाल, जानिए पूरी कहानी


नई दिल्ली. अकसर देखा जाता है कि कोई खिलाड़ी किसी एक खेल में माहिर होता है और उसी में अपना करियर बनाकर जीवन में आगे बढ़ता चला जाता है, फिर चाहे वो क्रिकेट का खेल हो या कोई दूसरा, लेकिन दुनिया में ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिन्होंने एक खेल के साथ-साथ दूसरे खेल में भी महारथ हासिल की है. जी हां, दुनिया में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में तो तहलका मचाया ही साथ ही वो दूसरे खेल में भी नाम रोशन कर चुके हैं. आज की इस खास पेशकश में हम आपको ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स से मिलवाने वाले हैं.

एबी डिविलियर्स

ये नाम क्रिकेट की दुनिया में काफी मशहूर है. एबी डिविलियर्स ना सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज हैं बल्कि बैडमिंटन, हॉकी और टेबल टेनिस जैसे खेलों में भी माहिर हैं. साल 2016 में एबी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो अपने स्कूल में एक अच्छे हॉकी प्लेयर थे. इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा था कि वो इतनी अच्छी हॉकी नहीं खेलते थे कि राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाएं लेकिन अपने स्कूल में हॉकी टीम का हिस्सा रहे और अच्छा खेले. हालांकि उन्होंने बाद में हॉकी छोड़ क्रिकेट में अपना करियर बनाया और इस तरह दुनिया को एक लाजवाब बल्लेबाज मिला.

जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स को दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम का एक शानदार खिलाड़ी माना जाता है. जोंटी एक अच्छे फील्डर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन हॉकी प्लेयर भी रह चुके हैं, उन्हें 1992 की दक्षिण अफ्रीकी ओलंपिक हॉकी टीम के लिए चुना भी गया था, लेकिन  उनकी टीम क्वालिफाई नहीं हो पाई और बाहर हो गई. फिर जोंटी ने साल 1996 में, ओलंपिक हॉकी टीम के लिए ट्रायल दिया मगर वहां भी उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.

ब्रैंडन मैक्कुलम 

ब्रेंडन मैक्कुलम एक गजब के क्रिकेट खिलाड़ी थे. वो एक मजबूत विकेटकीपर के साथ-साथ एक कमाल के बल्लेबाज रहे, लेकिन उनके बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि वो अपनी टीन एज में बहुत अच्छे रग्बी खिलाड़ी थे. खबरों की माने तो उस वक्त मैक्कुलम राष्ट्रीय रग्बी टीम में अपनी जगह बना सकते थे, मगर ब्रैंडन ने क्रिकेटर बनना सही समझा.

एलिस पेैरी

एलिस महिला क्रिकेट में काफी जाना-माना नाम है. एलिस के बारे में शायद ही ये बात लोगों को मालूम होगी कि वो इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. पेैरी ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल क्लब कैनबरा यूनाइटेड और सिडनी एफसी के लिए खेल भी चुकी हैं. वो ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने फुटबॉल और क्रिकेट दोनों में ऑस्ट्रेलिया टीम का विश्व कप में प्रतिनिधित्व किया है.

सूजी बेट्स

सूजी कीवी महिला क्रिकेट टीम में एक बेहतरीन कप्तान और ऑल-राउंडर होने के अलावा एक बहुत ही अच्छी बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं. वो कितनी अच्छी बास्केटबॉल खेलती थीं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक बार महिलाओं की बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था. सूजी बेट्स का छोटा सा करियर भी इस खेल में रह चुका है, बावजूद इसके उन्होंने क्रिकेट के साथ समझौता नहीं किया और खेलना जारी रखा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!