इमरान सरकार ने लंदन उच्चायोग भेजा पूर्व PM नवाज शरीफ की गिरफ्तारी का वारंट


इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan ) की सरकार ने लंदन (London) स्थित अपने उच्चायोग के माध्यम से अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को गिरफ्तारी का वारंट भेजा है.

शरीफ ब्रिटेन में
शरीफ, चिकित्सा के लिए ब्रिटेन में रह रहे हैं. लाहौर उच्च न्यायालय से इलाज के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति मिलने के बाद पिछले साल नवंबर से शरीफ (70) लंदन में हैं. उनकी बेटी मरियम और दामाद मुहम्मद सफदर (Maryam and son-in-law Muhammad Safdar) को एवेनफील्ड संपत्ति के मामले में छह जुलाई 2018 को दोषी पाया गया था.

अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामले में दोषी
शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामले में दिसंबर 2018 में दोषी पाए जाने पर सात साल की जेल की सजा हुई थी. उन्हें दोनों मामलों में जमानत मिल गई थी और लंदन जाने की अनुमति भी दे दी गई थी. शरीफ के वकील के मुताबिक उन्हें पाकिस्तान लौटने के लिए आठ सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण वह नहीं आ पाए. लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को शरीफ की गिरफ्तारी का वारंट प्राप्त हुआ है.

कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं 
सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज बृहस्पतिवार को मिल गए थे लेकिन उच्चायोग ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी थी. सूत्रों ने बताया कि उच्चायोग को शरीफ को गिरफ्तार करने संबंधी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि सभी कानूनी औपचारिकताओं और प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. ब्रिटेन (Britain) जाने की अनुमति मिलने से पहले शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की जेल की सजा काट रहे थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!