इमारती लकड़ी लोड ट्रेक्टर को वन अमले ने की जब्त
0 रात के अंधेरे में हो रहा था परिवहन
बलरामपुर। वनमण्डल बलरामपुर के धमनी वन परिक्षेत्र में अधिकारियों को लगातार इमारती लकड़ी की अवैध परिवहन की खबरें मिल रही थी। जिस पर वन विभाग की टीम के द्वारा दबिश देकर छापामार कार्रवाई करते हुए इमारती लकड़ी के परिवहन में लगी एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। ट्रैक्टर में साल की 21 नग लकड़ी लोड थी। धमनी वन परिक्षेत्राधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि संगठित वन अपराध की रोकथाम के लिए सघन मुहिम चलाई जा रही है।
21 सिलिया हुई बरामद
रात्रिगश्त के दौरान ग्राम चेरा के पास 21 नग इमारती लकड़ी परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त किया गया। घटना के वक्त ट्रैक्टर को वाहन मालिक चला रहा था। रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गश्त पर थी। अचानक ग्राम चेरा के पास इमारती लकड़ी का परिवहन करते उसे पकड़ा गया। पूछताछ में ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि स्वयं के मकान निर्माण के लिए अवैध कटाई कर वह लकड़ी का परिवहन कर रहा था। आरोपित के खिलाफ छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम, भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इनकी रही भूमिका
वन मण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में उप वनमण्डल अधिकारी एस सिंहदेव निर्देशन पर वनपरिक्षेत्राधिकारी अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में वनपाल सिमोन बखला, शिवप्रसाद, हरिशंकर सिंह, सुरेश यादव, वनरक्षक राजेश सिंह, स्कंद पैकरा, कृष्णा पैकरा, सीताराम मरावी, पवन प्रताप सिंह, दयाशंकर सिंह, अनिल दुबे, रविशंकर कुजूर, मथुरा प्रसाद दुबे समेत जेठूराम की अहम भूमिका रही।