इराकी खूफिया एजेंसी ने बताया, कैसे मारा गया बगदादी

बगदाद. इराक की खूफिया एजेंसी के दो अधिकारियों ने रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि इस्लामिक स्टेट का चीफ अबू बक्र अल बग़दादी को कैसे मारा गया ? उन्होंने बताया कि फरवरी 2018 में तुर्की ने बग़दादी के सबसे विश्वसनीय साथी और कमांडर इस्माईल अल इथावी को गिरफ्तार करके इराक को सौंप दिया था. इथावी ने ही हमें बग़दादी के बारे में सबकुछ बताया कि कि वो अपनी फैमिली के साथ कहां रहता है ? सीरिया में बग़दादी किन 5 लोगों से मिलकर अपनी आगे की रणनीति बनाता है ? इथावी खुद उन 5 लोगों में शामिल था जिनसे बग़दादी बात करता था और आखिर कैसे बग़दादी इतने दिनों से खूफिया एजेंसियों के शिकंजे से बचा हुआ था ? इथावी ने बताया कि बग़दादी अक्सर सब्जियों से भरी मिनी बस में बैठकर ट्रैवल करता था, जिसकी वजह से वो चेकिंग से बच जाता था.
इराकी अधिकारियों का कहना है कि हमनें बग़दादी को पकड़ने के लिए हमनें अमेरिका और तुर्की की खूफिया एजेंसियों से हाथ मिलाया. 2019 के मध्य में हमारी टीम ने सीरिया के इदलिब प्रांत के एक बाजार में बग़दादी के साथी इथावी को फोटोग्राफ की मदद से पहचान लिया. जिसके बाद हमनें इथावी का पीछा करके पता लगा लिया कि बग़दादी इदलिब में कहां रहता है. उसके बाद हमनें ये जानकारी अमेरिका की खूफिया एजेंसी सीआईए (CIA) को दी. जिसके बाद CIA ने लगातार 5 महीनें तक बग़दादी को सैटेलाइट और ड्रोन की मदद से फॉलो किया. 2 दिन पहले पहली बार वो एक मिनी बस में अपनी फैमिली के साथ बाहर निकला था, वो उसका आखिरी सफर था.
रविवार (28 अक्टूबर) को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले ट्वीट करके और फिर व्हाइट हाउस से एक टीवी टेलीकास्ट के जरिए बग़दादी के मारे जाने की खबर दी थी. ट्रंप ने बताया कि अमेरिका की स्पेशल फोर्स की टीम ने जब बग़दादी को मारा तो बुरी तरह से रो रहा था, चिल्ला रहा था. बगदादी अपने 3 बच्चों के साथ मारा गया. वो एक बंद मुंह की सुरंग में जान बचाने के लिए भाग गया था, उसी सुरंग में विस्फोट की वजह से बग़दादी मारा गया. बग़दादी ने इराक़ और सीरिया में आतंक का राज स्थापित करके लोगों के गले काटने का आदेश देने और इस्लाम के कट्टरपंथ नाम पर दुनिया के 5 महाद्वीपों में बड़े हमले कराने का जिम्मेदार था.