February 16, 2020
इराक: बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से बड़ा हमला
बग़दाद. अमेरिका (USA) और ईरान (Iran) के बीच तनातनी एक और नया दौर शुरु हो गया. दरअसल आज रविवार को सुबह-सुबह इराक (Iraq) की राजधानी बग़दाद में मौजूद अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट दागे गए. अमेरिकी सेना के सूत्रों के मुताबिक इराक में मौजूद अमेरिकी ठिकानों पर अक्टूबर से अबतक 19 बार हमला हो चुका है.
आपको बता दें कि हाई सिक्योरिटी वाले अमेरिकी दूतावास पर हुआ ये हमला अमेरिका के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अभी तक ये नहीं साफ हो पाया है कि अमेरिकी कुल कितने रॉकेटों से हमला किया गया और इसमें कितना नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि बग़दाद में स्थित अमेरीकी दूतावास के हाई सिक्योरिटी इन्क्लेव के पास बहुत सारे बड़े धमाके सुनाई पड़े. इसके अलावा धमाकों के बाद ग्रीन जोन के पास कई लड़ाकू विमान भी आसमान में नजर आए.