इस अछूते देश में कोरोना ने दी दस्तक, पहला केस मिलते ही लगाया गया Lockdown


उलान बटोर. मंगोलिया (Mongolia) की सरकार ने रविवार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lock Down) को और दो सप्ताह तक के लिए बढ़ाकर 1 दिसंबर तक कर दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगोलिया ने देश में पहले स्थानीय प्रसार का मामला सामने आने के बाद गुरुवार सुबह 6 बजे से राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू किया.

यहां मिला पहला कोविड पॉजिटिव केस
जानकारी के अनुसार, कोविड पॉजीटिव मरीज 29 वर्षीय संक्रमित मंगोलियाई परिवहन चालक की पत्नी है. बीते 6 नवंबर को 21 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन से निकलने के चार दिन बाद चालक अल्टानबुलग सीमा बिंदु से होकर रूस से घर लौटा और यहां आने के बाद टेस्ट कराने पर वह पॉजीटिव आया.

इसलिए किया गया लॉकडाउन का विस्तार
देश के उपप्रधानमंत्री यांगु सोदबाटर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, लॉकडाउन का विस्तार इसलिए किया गया है, ताकि कोविड पॉजीटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान की जा सके. एशियाई देश में रविवार तक 428 कोविड-19 मामलों की पुष्टि की गई, जिनमें लगभग 20 घरेलू प्रसारित मामले हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!