इस एक्ट्रेस को देख सारा अली खान ने एक्टिंग का बनाया था मन, फिर लड़ी मोटापे से जंग


नई दिल्ली. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं. उनकी गिनती टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में होने लगी है. फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. मुंबई में 12 अगस्त 1995 को सारा का जन्म हुआ था. सारा बचपन से ही अपनी मां और पिता की तरह एक्टिंग करना चाहती थीं लेकिन जैसे ही वो अपने बढ़े हुए वजन को देखती थीं, वैसे ही वो निराश हो जाती थीं. आज हम सारा के इस सपने के साकार होने की कहानी आपको बताएंगे कि कैसे एक 96 किलो की गोलू-मोलू लड़की फिट होने के बाद रखती है बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम.

मोटापे के चलते बनती थीं हंंसी का पात्र
सारा अली खान को आज आप देखकर ये कह नहीं सकते कि कभी ये एक्ट्रेस 96 किलो के भारी वजन की थीं. स्कूल-कॉलेज के दिनों में सारा अपने मोटापे के चलते हंसी का पात्र बनती थीं. मम्मी-पापा इतने फिट लेकिन बेटी इतनी मोटी. कॉलेज के दिनों में ही सारा ने ठान लिया कि वो एक्ट्रेस ही बनेंगी, फिर शुरू हुई मोटापे के प्रति उनकी जबरदस्त जंग.

इस एक्ट्रेस को देख जागी लगन
आप पहले सोच रहे होंगे सारा को एक्टिंग करने की प्रेरणा उनकी मां अमृता सिंह से मिली होगी लेकिन ऐसा नहीं है. सारा की प्रेरणा तो ऐश्वर्या राय बच्चन हैं जिन्हें देखने के बाद उन्होंने ठान लिया कि वो एक्टिंग ही करेंगी. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उनके पिता सैफ अली खान ने बताया था कि न्यूयॉर्क में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान सारा ने ऐश्वर्या को देखा था, सारा स्टेज के पीछे थीं. उन्होंने वहीं यह कहा था कि यही है जो मैं करना चाहती हूं. यहीं से उन्होंने तय किया कि वह फिल्मों में काम करेंगी लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद.

बॉलीवुड डेब्यू
सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. सारा के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत संग उनकी जोड़ी बनी थी. इसके बाद सारा फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं, ये रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म थी. सारा को इस फिल्म के लिए भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इसके अलावा ‘लव आजकल’ में कार्तिक आर्यन संग वो दिखाई दीं. सारा की अपकमिंग फिल्में ‘कुली नंबर 1’ और ‘अतरंगी रे’ हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!