इस जीवन का बड़ा मोल है जिसे हम हेलमेट न लगा के एक्सीडेंट्स में गवां देते है, यह ठीक नहीं : कर्नल वी एन थापर
नोयडा. ट्रैफ़िक सुरक्षा सप्ताह को मनाते हुए 7 एक्स वेलफ़ेयर टीम ने भारत माता की शान में कारगिल युद्ध में शहीद हुए और वीर चक्र से सम्मानित लेफिटनेंट विजयंत थापर के सम्मान में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर कर्नल वी एन थापर के पेट्रोल पंप पर ट्रैफिक पुलिस नोयडा और नोयडा प्राधिकरण के सहयोग से किया गया।
कर्नल वी एन थापर ने कहा कि जैसे आम जिंदगी में अब मास्क जरूरी है, वैसे ही हेलमेट का भी बहुत महत्व है. इस जीवन का बड़ा मोल है, जिसे हमें बिना हेलमेट न लगा के इसे एक्सीडेंट्स में गवां देते है जो ठीक नहीं है. अब जब कि लॉक डाउन खुल चुका है और सड़कों पर यातायात बढ़ गया है. ऐसे में हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है साथ ही उन्होंने ने बोला कि कार में बैठने वाले सीट बेल्ट भी जरूर लगाएं. इसी सहयोग से लोगों को ट्रैफ़िक नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए ।
साथ ही साथ लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन ना चलाए और सड़कों पर सुरक्षित रहे। जीवन आपके परिवार और देश के लिए बहुत जरूरी है इसे बिना हेलमेट के व्यर्थ न जाने दे। हेलमेट हमारी सोच में होना चाहिये। ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने भी बताया कि ऐसे मुहिम से लोग जागरूक हो, ये पहल और मुहिम बहुत अच्छी है, ऐसी जगह और कार्य को चुना जिसके नाम से ही हम सब को प्रेरणा मिलती है ,केवल सजा देके दुर्घटना को नहीं रोका जा सकता है बल्कि समझा के जागरूक करके प्रयास किया जा सकता है।
नोयडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश वैश्य ने बोला कि ये कहना बहुत आसान है कि ये मेरी जिंदगी है पर साथ में ये बोला कि एक जिंदगी से कितने लोग जुड़े है उसके बारे में भी सोचना चाहिए और हेलमेट लगाना चाहिए, अगर आप सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित। आशा है इस प्रकार के अभियान के माध्यम से एवं प्रशासन की सहायता से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरुक कर पाएँगे। जिससे सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को रोका जा सके।
7 एक्स वेलफ़ेयर टीम के सदस्यों की ओर से कर्नल वीएन थापर का विशेष धन्यवाद दिया. जिन्होंने आज के अभियान में जागरूकता फैलाने में सहयोग किया। साथ ही साथ आशुतोष सिंह, मुकेश वैश्य, नोयडा प्राधिकरण व ट्रैफ़िक पुलिस के सभी सम्मानित टीम को भी हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद। सभी के सहयोग बहुत ही सराहनीय था। नवंबर में सड़क सुरक्षा माह में 7 एक्स वेलफ़ेयर टीम ट्रैफ़िक पुलिस के साथ मिलकर इसी प्रकार से लोगों को जागरूक करते रहेंगे।