September 29, 2019
इस देश में आया भयानक भूकंप, इतनी रही Earthquake की तीव्रता

मनीला. फिलीपींस (Philippines) के दावाओ ओक्सिडेंटल प्रांत (Davao Occidental Province) में रविवार को 6.4 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोलकेनॉलोजी और सीस्मोलॉजी (फिवोलक्स) ने कहा था कि भूकंप की तीव्रता 6.1 है.
अपडेट रिपोर्ट में फिवोलक्स ने कहा कि अपतटीय भूकंप पूर्वाह्न् 10.02 बजे आया, जिसका केंद्र जोस अबद सांतोस शहर से 130 किलोमीटर दूर 60 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. हालांकि किसी के भी हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है. संस्थान ने कहा कि भूकंप किदपावन, दावाओ, सारागनी, सांतोस, काग्यान डी अरो, गिगूग और मिंदानाओं द्वीप के बिसलिग में भी महसूस किए गए.