इस पूर्व क्रिकेटर ने रविंद्र जडेजा को बताया ऑल टाइम बेस्ट इंडियन फील्डर


नई दिल्ली. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय क्रिकेट टीम का वो नाम हैं जिन्हें मैदान पर अपने कभी न हार मानने वाले जज्बे के लिए जाना जाता है. जडेजा एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने एमएस धोनी की  ही तरह अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है, लेकिन आज जडेजा न केवल एक शानदार गेंदबाज हैं, इसके साथ ही वो एक जबरदस्त बल्लेबाज और कमाल के फिल्डर भी हैं. जडेजा की फिल्डिंग के तो क्या ही कहने? क्रिकेट का हर दिग्गज जडेजा की फिल्डिंग का मुरीद है और अब एक और क्रिकेटर उनकी फिल्डिंग का फैन बन चुका है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं, भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) हैं जिन्होंने जडेजा को आज तक का बेस्ट भारतीय फील्डर बताया है.

जडेजा की फील्डिंग की तारीफ करते हुए चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘आकाशवाणी’ पर कहा, ‘वो (जडेजा) पूरी तरह से शानदार हैं, उनके पास एक रॉकेट आर्म है, उनके पास अभी वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अच्छी
आर्म है. आप बस उनकी ग्राउंड कवरेज को देखें, वह स्लिप पर फील्डिंग करते हुए बेस्ट नहीं है, लेकिन ये कुछ मायने नहीं रखता है.’

जहां चोपड़ा ने जडेजा को भारत का ऑल टाइम बेस्ट फील्डर चुना वहीं दूसरी तरफ सुरेश रैना, विराट कोहली, युवराज सिंह, कपिल देव और मोहम्मद कैफ को भी शानदार फिल्डर बताया. चोपड़ा ने खासकर विराट और कपिल देव की फिल्डिंग की काफी प्रशंसा की और कहा, ‘जैसा कि आप देख ही सकते हैं कि विराट कोहली ने एक खिलाड़ी के रूप में किस तरह विकास किया है. आपने उन्हें फील्डर के रूप में भी बढ़ते देखा है. विराट हर वक्त फील्डिंग से जुड़े रहना चाहते हैं, इसके साथ ही अपनी फिल्डिंग में लगातार सुधार करते रहते है और यही बात उन्हें सुपर स्पेशल बनाती है.’

चोपड़ा ने आगे कहा, ‘सभी ने कपिल देव को 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में विवियन रिचर्ड्स का कैच लेते हुए देखा है. उनके हाथ शानदार और काफी चुस्त थे.’ कपिल और विराट के अलावा युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ऐसे फिल्डर थे जिन्होनें टीम इंडिया में फील्डिंग को लेकर एक खास तरह के जज्बे की शुरूआत की थी. युवराज और कैफ के आने से पहले भारतीय फिल्डर मैदान पर डाइव लगाने से डरते थे पर इन दोनों फील्डर्स ने सब कुछ बदल दिया और भारतीय क्रिकेट में फिल्डिंग के एक नए युग की शुरूआत की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!