इस बर्थ डे पर तैमूर अली खान ने की ये खास फरमाइश! मां करीना ने बताया पूरा प्लान

नई दिल्ली. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अब जल्द ही 3 साल को होने वाले हैं. आने वाली 20 तारीख को तैमूर का जन्मदिन है. बीते साल जहां तैमूर का जन्मदिन वेकेशन एंजॉय करके मनाया गया था. वहीं अब इस बार मुंबई में ही सेलीब्रेशन का प्लान है. इस दिन सेलीब्रेशन कैसे होगा यह करीना कपूर खान ने (Kareena Kapoor Khan) पहले ही तय कर रखा है. 

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को पसंद करने वाले उनकी क्यूट स्माइल को बार-बार देखने वाले लोगों ने करीना से अभी से तैमूर के जन्मदिन पर सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं.खबर के अनुसार, करीना ने इस सवाल के जवाब में बताया है, ‘तैमूर का जन्मदिन हमेशा की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा, जहां ना केवल परिवार के लोग मौजूद होंगे बल्कि तैमूर के खास दोस्तों को भी बुलाया जाएगा. इस बार बर्थडे मुंबई में ही मनाया जाएगा.’

ये है तैमूर की फरमाइश
तैमूर ने इस बार अपने जन्मदिन पर अपनी मां करीना ने कुछ खास फरमाइश की है. जी हां! करीना ने बताया कि तैमूर इस बार दो केक काटने वाले हैं. जिसमें एक केक पर हल्क बना होगा और एक पर सेंटा क्लाज. क्योंकि तैमूर को दोनों ही खूब पसंद हैं और केक भी उनकी फेवरेट डिश है. 

बता दें कि तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का जन्म 20 दिसम्बर 2016 के दिन हुआ था. जन्म के कुछ ही देर बाद वह इंटरनेट सेंसेशन के रूप में उभरने लगे थे. तीन सालों में तकरीनब हर दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. कई बार तैमूर के लिए मीडिया अटेंशन को देखते हुए सैफ और करीना ने चिंता भी जताई है. 


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!