इस बुरी लत के चलते कभी Vishal Dadlani को अपने करियर खत्म होने का सता रहा था खौफ
नई दिल्ली. विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) संगीत की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. विशाल आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. विशाल ददलानी ने कई फिल्मों में म्यूजिक देने के साथ कई गानों में भी अपनी आवाज दी है. विशाल कई रिएलिटी शोज में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं. 1999 में आई फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से विशाल ददलानी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. विशाल की आवाज के लोग कायल हैं, लेकिन एक समय ऐसा आया था जब विशाल की आवाज ने उनका साथ देना छोड़ दिया था. विशाल डर गए थे कि अब उनका करियर खत्म हैे.
जी हां विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ हफ्ते पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक गाना गाते नजर आए. इस वीडियो के साथ विशाल ने लिखा था कि, ‘मैंने अगस्त 2019 में स्मोकिंग करना छोड़ दिया. 9 साल से मैं एक दिन में 40 सिगरेट पी रहा था. मेरी आवाज काफी खराब हो गई थी. म्यूजिक रिकॉर्डिंग और कई कॉन्सर्ट में मुझे काफी बुरा-भला सुनने को मिला था. मेरी आवाज पूरी तरह से खराब हो गई थी. मैंने कभी आपको ये बताया नहीं कि मैंने इसके चलते कितना स्ट्रगल किया है. सॉफ्ट गाना मैं गा ही नहीं पाता था. स्मोकिंग छोड़ने के बाद अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं. मेरी आवाज अब ठीक हो गई है.’
विशाल ददलानी ने जब ये वीडियो शेयर किया था और उन्होंने बताया कि उन्होंने सिगरेट जैसी बुरी लत को छोड़ दिया है तो ये जानकर उनके फैंस काफी खुश हुए. इंस्टाग्राम पर विशाल के फैंस ने उनके इस जज्बे की काफी ताऱीफ की. आपको बता दें विशाल को साल 2003 में आई फिल्म ‘झंकार बीट्स’ से काफी पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने ‘तू आशिकी है’ गाना गाया था.
इंडस्ट्री में विशाल और शेखर की जोड़ी को काफी पसंद जाता है. शेखर के बिना विशाल अधूरे हैं. शेखर रवजियानी और विशाल की जोड़ी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई शानदार गाने दिए. इस जोड़ी ने हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू और मराठी फिल्मों में भी संगीत दिया है. विशाल फिल्मों में संगीत देने और गायिकी के अलावा रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जज भी हैं.