इस भारतीय क्रिकेटर ने बीवी से झूठ बोलकर गोवा के कसीनो में गुजारी थी एक रात, खुद किया खुलासा


नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) ने अपने अच्छे प्रदर्शन से कई बार टीम की जीत में हिस्सेदारी निभाई है. अपने खेल को लेकर तो राणा हमेशा ही खुली किताब की तरह रहते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं. पेशे से इंटीरियर डिजाइनर साची मारवाह (Saachi Marwah) और उनकी जोड़ी काफी खूबसूरत लगती है. उनकी पत्नी ने इस बारे में खुद बताया कि, ‘हमें जानने वाले लोगों ने हम दोनों को टॉम और जेरी कहना शुरू कर दिया क्योंकि मैं और राणा अक्सर एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं. वहीं जब बात आती है कि कौन जेरी और कौन टॉम की भूमिका निभाता है तो अक्सर ये भूमिकाएं बदल जाती हैं, कभी मैं टॉम और वो जेरी तो कभी मैं जेरी और वो टॉम बन जाते हैं.’

नीतीश राणा और उनकी पत्नी साची ने एक साथ दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते को लेकर कई और खुलासे किए. कुछ खुलासे तो नीतीश ने ऐसे किए जिनके बारे में उनकी पत्नी साची को भी पता नहीं था.

इस इंटरव्यू में साची ने बताया, ‘जब हम एक-दूसरे से मिले थे तब बहुत अलग थे, हमारी जीवन शैली काफी अलग-अलग थी, हमारा बैकग्राउंड अलग था. जैसा कि, मैं पार्टी करना और वहां जाना पसंद करती थी, वहीं राणा एक शर्मीले और घर पर रहने वाले लड़के थे, मगर पिछले कुछ सालों में काफी चीजें बदल गई हैं, क्योंकि आज मुझे घर पर रहना पसंद है और वो एक पार्टी लवर बन गए हैं.’

इस इंटरव्यू में नीतीश ने भी एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कहा कि, ‘लगभग डेढ़ या दो साल पहले की बात है, मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गया था. उस वक्त मैं सच में कसीनो में जाना चाहता था, लेकिन जुआ खेलने या फिर पीने के लिए नहीं बल्कि मुझे अनलिमिटेड बुफे का मजा लेना था, मगर साची नहीं चाहती थी कि मैं वहां जाऊं, क्योंकि साची को लगता है कि जुआ खेलना बुरी बात है और कसीनो में लोग उसी के लिए जाते हैं. तब मैंने साची को फोन किया और कहा कि मैं बहुत ज्यादा थक चुका हूं और अब सोने जा रहा हूं, जिसके बाद उस रात मैंने सुबह के साढ़े पांच बजे तक एक कसीनो में खूब मस्ती की.’

दोनों ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि अक्सर दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो जाता है, राणा ने बताया कि, ‘हमारे कमरे में एक छोटा तकिया है, मैं और साची अक्सर उस तकिए को लेकर लड़ लेते हैं कि, उस तकिए पर आखिर दोनों में से कौन सोएगा.’ हालांकि दोनों के बीच होने वाले ये झगड़े बताते हैं कि दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं. वैसे भी हर किसी जोड़ी का प्यार करने और प्यार जताने का तरीका अलग ही होता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!