इस भोजपुरी फिल्म से धमाल मचाएंगे शक्ति कपूर, कहा- ‘शो के बाद हॉल में टूटी मिलेंगी कुर्सियां’


नई दिल्ली. विकास प्रोडक्‍शसन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ को लेकर बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के शो के बाद सिनेमाघरों में कुर्सी टूटी पड़ी मिलेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि इस फिल्म में जितना डांस है, उतना अब तक किसी भोजपुरी फिल्म में नहीं होगा. इस फिल्म का हाईलाइट है म्यूजिक, इसलिए थियेटर के अंदर खूब तालियां बजने वाली हैं. एक्शन भी फिल्म में भरपूर है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म दिलीप गुलाटी और रानी चटर्जी की लाइफ की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है.

पारिवारिक फिल्म है ‘लेडी सिंघम’
फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में अपने किरदार को लेकर शक्ति कपूर ने हंसते हुए कहा कि फिल्म दो ही किरदार पर आधारित है एक लेडी सिंघम और दूसरा लेडा सिंघम पर. इसमें मेरी भूमिका शरीफों वाली है, जो पर्दे पर होता है. यह मेरी पहली फुल टाइम भोजपुरी फिल्म है, क्योंकि इससे पहले मैंने जितनी भी फिल्में की, वो सारी पर्सनल रिलेशन की वजह से की और उन्हें कुछ ही सीन किये. लेकिन इस बार अपने दोस्त दिलीप गुलाटी की वजह से मुझे पूरी फिल्म करनी पड़ी है. फिल्म करने के बाद मैं बेहद खुश हूं कि बॉलीवुड के लेवल की इस फिल्म का पार्ट बना हूं. वहीं, शक्ति कपूर ने डबल मीनिंग संवाद को लेकर कहा कि ऐसा तो एक समय में हिंदी फिल्मों में खूब होता था. मगर यह फिल्म पारिवारिक है.

फिल्म ‘लेडी सिंघम’ के निर्माता सरला एस सरोगी व राहुल शर्मा और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं. फिल्‍म में शक्ति कपूर, रानी चटर्जी, गौरव झा, अंशुमान राजपूत, सागर पांडे, रमजान, दिनेश शर्मा, सोनिया त्रिवेदी, शरद राज सिंह, आरती निगम, कौशलेंद्र श्रीवास्‍तव, रविंद्र नाथ गुप्‍ता, दिनेश यादव और शिव श्रीवास्‍तव भी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्‍म में गीत–संगीत एस कुमार ने दिया है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. डीओपी हेमंत श्रीवास्‍तव, आर्ट रविंद्र गुप्‍ता, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी पप्‍पू खन्‍ना का है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!