इस मंदिर ने खिलाया 18 लाख मजदूरों को खाना, पुलिस ने की पुष्पवर्षा
दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट काल में 18 लाख लोगों को खाना बांट चुके झंडेवालान मंदिर के सेवादारों के सम्मान में दिल्ली पुलिस ने आसमान से फूलों की वर्षा की. जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है, उसके बाद से बेसहारा और गरीब मजदूरों के लिए खाने की परेशानी हो रही है. जिसके बाद कई संस्थाओं ने आगे आकर ऐसे हालात में लोगों को खाना मुहैया करवाया.
ऐसा ही दिल्ली के झंडेवालान मंदिर समिति ने भी परेशान लोगों को खाना देना शुरू किया था. समिति अब तक तकरीबन 18 लाख लोगों को खाना बांट चुकी है. कोरोना जैसे हालात में लोगों को खाना पहुंचाने के लिए मंदिर के सेवादार आज भी लगातार काम कर रहे हैं. सेवादारों के इसी साहस को सम्मान देने के लिए दिल्ली पुलिस ने सम्मान समारोह आयोजित किया. जहां मंदिर के सभी सेवादारों का दिल्ली पुलिस ने आसमान से फूलों की वर्षा करके हौसला बढ़ाया और धन्यवाद दिया.
मंदिर समिति के सचिव कुलभूषण आहूजा ने बताया, ‘जब से लॉकडाउन हुआ है तब से हमारे सेवादार लगातार काम कर रहे हैं. रोज करीब 35-40 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है. बहुत से पुलिस स्टेशनों का स्टाफ हमारे पास आकर खाना ले जाता है और जहां लोगों को जरूरत होती है वहां उन लोगों को खाना दिया जाता है.’
वहीं सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि आज हमने मंदिर के सेवादारों का सम्मान किया है. कोरोना जैसे हालात में भी ये लोग गरीब लोगों के लिए खाना तैयार कर रहे हैं और आज हमने एक शपथ भी ली है. कैसे भी हालात हों कोरोना का डटकर सामना करते हुए उसको हराना है. वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग बाइक टीम ने झंडेवालान मंदिर की परिक्रमा भी की.”
बता दें कि झंडेवालान मंदिर की रसोई में रोज अलग-अलग तरह का भोजन तैयार होता है. मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने बताया कि वे अपनी रसोई में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं. उनके सेवादार हर समय मास्क लगाए रखते हैं. खाने के पैकेट की सफाई का भी ख्याल रखते हैं. सेवादारों की सेहत ठीक रहे उसके लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सुबह और शाम काढ़ा भी दिया जाता है. आज जो पुलिस ने उनके लोगों को सम्मान दिया है और हौसला बढ़ाया है.