इस मशहूर एक्टर के बाद, अब उनकी पत्नी को भी हुआ CoronaVirus
नई दिल्ली. हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इद्रिस एल्बा (Idris Elba) ने 16 मार्च को ऐलान किया था कि वह कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित पाए गए हैं. अब खबर आ रही है कि इद्रिस के साथ-साथ उनकी पत्नी सबरीना धोवरे को भी कोरोना वायरस हो गया है. 16 मार्च को एक ट्वीट के जरिए इद्रिस ने कहा था, “आज सुबह परीक्षण के बाद मैं कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. मैं सही महसूस कर रहा हूं, अब तक मुझमें इससे जुड़े कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन वायरस की चपेट में आने के चलते मुझे अलग रखा गया है.”
एक खबर के अनुसार अब इद्रिस की पत्नी को भी कोरोना वायरस हो गया है. इस बात का खुलासा एक मैगजीन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए किया है. इस मैगजीन ने दावा किया है कि इद्रिस की पत्नी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
हाल ही में 47 साल के इद्रिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कहा था कि उनका कोरोना टेस्ट तब कराया था, जब उन्हें पता चला कि वह 13 मार्च को एक ऐसे शख्स के संपर्क में आए थे, जिसमें पहले से यह वायरस था.