इस महीने BOX OFFICE पर धूम मचाने को तैयार हैं ये बड़ी फिल्में
नई दिल्ली. इस महीने धमाल मचाने को तैयार हैं बॉलीवुड की बड़ी फिल्में. जहां फरवरी के महीने में ‘लव आजकल’ (Love AajKal) और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) जैसी रोमांटिक फिल्में रिलीज करके कपल्स के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी और उनका खूब मनोरंजन किया. इन रोमांटिक फिल्मों ने दर्शकों को भले ही कितना भी रोमांचित किया हो लेकिन इनकी वजह से ट्रेड एक्सपर्ट्स के चेहरों पर मुस्कुराहट नहीं आ पायी. ये फिल्में औसत कारोबार करके सिनेमाघरों से उतर गई. हमारे सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के अनुसार मार्च महीने में ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) और ‘बागी 3’ (Baaghi 3) जैसी धांसू एक्शन फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन फिल्मों से दमदार आंकड़ों की उम्मीदें हैं. ‘सूर्यवंशी’ और ‘बागी 3’ के अलावा कई फिल्में मार्च के महीने में सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही हैं.
1. बागी 3 (रिलीज डेट- 6 मार्च)
’बागी 3′ में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं इनके अलावा फिल्म के ट्रेलर में अंकिता लोखंडे, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, जमीर खोरी और दानिश भट्ट भी नजर आ रहे हैं. बागी की दोनों ही सीरीज एक्शन से भरपूर थी. तो बागी के तीसरे सीरीज से दर्शकों की उम्मीदें भी तीन गुना थी और बागी के ट्रेलर से दर्शकों की यह उम्मीद पूरी होती दिख रही है. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में टाइगर प्यार के लिए हदें नहीं सरहद पार करने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में रितेश देशमुख विक्रम के किरदार में हैं और वो एक पुलिस के तौर पर हैं. वहीं टाइगर के किरदार का नाम टॉनी है और श्रद्धा सिया के किरदार में हैं. टाइगर फिल्म में रितेश देशमुख के भाई की भूमिका निभा रहे हैं.
2. कामयाब (रिलीज डेट- 6 मार्च)
संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर कई सारे यादगार किरदार निभाए हैं. हालांकि अपनी अपकमिंग फिल्म कामयाब (Kaamyaab) से वो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन कैरेक्टर आर्टिस्ट को सलाम करने जा रहे हैं, जिन्होंने छोटे-छोटे किरदारों से फिल्मों में जान भर दी. कलाकार संजय मिश्रा की फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘कामयाब’ एक ऐसे जूनियर आर्टिस्ट के बारे में है जिसने काम तो बहुत किया है लेकिन नाम नहीं कमा पाया. इस फिल्म में संजय मिश्रा के साथ मशहूर थिएटर एक्टर दीपक डोबरियाल ने भी काम किया है. इस फिल्म को शाहरुख खान ने अपने बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
3. सूर्यवंशी (रिलीज डेट- 24 मार्च)
साल 2020 का मार्च महीना डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के साथ खत्म होगा, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स को एक स्तर ऊपर लेकर जा रहे हैं. हाल में ही सूर्यवंशी का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया है, जिसे जबरदस्त प्यार मिला है. फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह कैमियो करते नजर आएंगे.
4. अंग्रेजी मीडियम (रिलीज डेट- 13 मार्च)
कैंसर का इलाज कराने के बाद कलाकार इरफान खान (Irrfan Khan) फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) से बॉलीवुड में वापसी करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और राधिका मदान (Radhika Madan) जैसी अदाकाराएं नजर आएंगी.
फिल्म अंग्रेजी मीडिया की कहानी एक ऐसे बाप की है, जिसकी बेटी पढ़ने के लिए विदेश जाना चाहती है. जिस तरह से हिन्दी मीडियम ने इरफान खान ने छोटे बच्चों के स्कूलों की सच्चाई उजागर की थी, वैसे ही अंग्रेजी मीडियम में वो उच्च शिक्षा की चुनौतियों को सबसे सामने लाएंगे.