इस मामले में भारत ने अमेरिका-चीन जैसे धुरंधर देशों को पछाड़ा, पाकिस्तान का नामोनिशान नहीं

नई दिल्ली.आज जारी हुए क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत टॉप 10 देशों में शामिल हुआ है. 57 देशों की लिस्ट में भारत ने पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है. आज मैड्रिड में क्लाइमेट समिट में जारी हुई लिस्ट में Climate change Performance Index में भारत ने टाप 10 देशों में अपनी जगह बनाई है. मेड्रिड में जारी हुए नतीजों में भारत 9वें स्थान पर है. पहले नंबर पर स्वीडन है. चीन 30 वें स्थान पर है. जारी सूची में आखिरी नंबर पर USA है. सबसे खास बात है कि पाकिस्तान इस सूची में किसी भी स्थान पर नहीं है.
ये रैंकिंग 14 मानकों के आधार पर दी जाती है. जिन्हें चार कैटेगरी में बांटा गया है.
ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन
रिन्यूएबल एनर्जी
एनर्जी यूज़
क्लाइमेट पॉलिसी
हालांकि कोई भी देश सभी मानकों पर 100 फीसदी खरा नहीं उतर सका, इसलिए इस लिस्ट में पहले तीन स्थान खाली हैं. चौथे पायदान से लिस्ट शुरु की गई है. जहां स्वीडन लिस्ट में टाप पर है.