इस राजा-रानी की याद में मुंबई में ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ बनाया गया था, जानें आज का इतिहास

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 2 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

2 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1804- नेपोलियन बोनापार्ट की फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई.

1848- फ्रांस जोसेफ प्रथम ऑस्ट्रिया के सम्राट बने.

1911- जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा,रानी बनें. उनके बंबई (अब मुम्बई) आगमन की याद में ही गेटवे ऑफ इंडिया बनाया गया.

1942- पांडिचेरी (अब पुड्डुचेरी) में श्री अरविंदो आश्रम स्कूल की स्थापना हुई जिसे बाद में श्री अरविंदो इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एजुकेशन के नाम से जाना गया.

1976- फिदेल कास्त्रो क्यूबा के राष्ट्रपति बने.

1988- बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तान की प्रधानमंत्री का पद संभाला.

1989- विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने.

1999- भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली.

2005- पाकिस्तान सरकार ने मदरसों द्वारा धार्मिक नफ़रत फैलाने एवं आतंकवाद के लिए प्रेरणा देने वाले शिक्षा एवं साहित्य के प्रकाशन पर रोक के लिए क़ानून बनाया.

2008- पंजाब नेशनल बैंक ने एफसीएनआर ब्याज दरों में कटौती की.

2 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति – Famous people Birthdays list of 2nd December

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एन.जी. चन्दावरकर का जन्म 1855 में हुआ.
  • उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध जनसेवक तथा संत बाबा राघवदास का जन्म 1886 में हुआ.
  • हिन्दी के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार और विद्वान् आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के सहयोगी पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का जन्म 1901 में हुआ.
  • दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक बी. नागी रेड्डी का जन्म 1912 में हुआ.
  • प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का जन्म 1937 में हुआ.
  • प्रसिद्ध फ़िल्म पटकथा लेखिका अचला नागर का जन्म 1939 में हुआ.
  • प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक शिवा अय्यदुरई का जन्म 1963 में हुआ.

2 दिसंबर को हुए निधन

  • भारत के प्रमुख शिक्षाशास्त्री गुरुदास बनर्जी का निधन 1918 में हुआ.
  • सोवियत संघ के राष्ट्रपति क्लिमेंट वोरोशिलोव का निधन 1969 में हुआ.
  • कनाडा के प्रसिद्ध उपन्यासकार, नाटककार और आलोचक राबर्टसन डेविस का निधन 1995 में हुआ.
  • प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और पी.सी.सी. वर्किंग कमेटी के 30 वर्षो तक सदस्य मर्री चेन्ना रेड्डी का निधन 1996 में हुआ.
  • हिंदी सिनेमा की चरित्र अभिनेत्री प्रीति गांगुली का निधन 2012 में हुआ.
  • हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता देवेन वर्मा का निधन 2014 में हुआ.
  • भारतीय राजनेता एवं महाराष्ट्र के 8वें मुख्यमंत्री ए आर अंतुले का निधन 2014 में हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!