इस राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं
चंडीगढ़. कोरोना को लेकर हरियाणा में 18 अक्टूबर का दिन बेहद राहत भरा रहा. प्रदेश में करीब 4 महीने के बाद ऐसा दिन आया जब कोरोना की वजह से कोई भी मौत नहीं हुई. हालांकि कोविड-19 के प्रदेश में 952 मामले सामने आए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले, 6 जून, 2020 का दिन ऐसा था, जिस दिन इस संक्रामक वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई थी और चार महीने 12 दिन या 135 दिनों की अवधि के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत दर्ज नहीं की गई है.
फरीदाबाद में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
कई महीनों में, ऐसा पहली बार है कि एक दिन में कोरोना वायरस से संबंधित मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. इसके अनुसार रविवार को इस महामारी के 952 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,033 हो गई. इस समय राज्य में 10,042 मरीजों का इलाज चल रहा है और स्वस्थ होने की दर 92.21 प्रतिशत है और इस महामारी से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है. कोरोना की वजह से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या फरीदाबाद की है जहां 278 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर गुरुग्राम में 190 लोग कोरोना का शिकार होकर दम तोड़ चुके हैं.