इस साल के अंत तक कुछ भी सामान्य नहीं होने वाला है: Coronavirus पर बोलें John Abraham
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) देश का गौरव है. उनके लिए देश सबसे पहले आता है. जॉन ने अपने फिल्मी करियर में देशभक्ति वाली फिल्में ज्यादा की है उनमें से कुछ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ और ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ है. कोरोना वायरल (Coronavirus) जैसी वैश्विक महामारी के बीच सभी अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से बचाने में जूझ रहेवॉरियर्स (Warriors) को सलाम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जॉन अब्राहम (John Abraham) ने एक कविता सुनाई थी, जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया था.
हमारे सहयोगी वेबसाइट DNA के अनुसार लॉकडाउन के बारे में बताते हुए जॉन ने कहा कि, “पुलिस, सेना, चिकित्सा पेशेवर और वे सभी COVID 19 के योद्धा हैं, जो अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, विशेषकर मेडिक्स, वार्ड बॉय हैं. वास्तविक जीवन के सुपरहीरो है वो जो परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. इस महामारी ने उन लोगों को सुपरहीरो बना दिया है.”
जॉन ने कोरोनो वायरस रिलीफ फंड में भी दान किए हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस बात की घोषणा करना पसंद नहीं करते है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जिन लोगों ने घोषणा की है, उन्होंने शानदार काम किया है. मेरे जैसे लोग इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे, किसी भी तरीके से नहीं. पीआर व्यक्ति के माध्यम से भी नहीं, जहां आपको पता चलता है कि ‘अरे, जॉन यह कर रहा है. किसी ने नहीं बताया, लेकिन उन्होंने लोगों से कहा कि वे बताएं. इसलिए मैं दूसरे छोर पर शायद ठीक हूं.’
लॉकडाउन में समय बीताने के बारे में जॉन ने कहा कि उनके लिए “कठोर बदलाव” नहीं आया है. वह वैसे भी “घर का खाना, अपने घर में आराम से खाना पसंद करते हैं. अगर लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि 4 मई को सब कुछ ठीक हो जाना है तो मैं कहना चाहता हूं कि, इस साल के अंत तक कुछ भी सामान्य नहीं होने वाला है.”