इस Bollywood Actor के साथ काम करना चाहती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee


नई दिल्ली. भोजपुरी सिनेमा का मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को हाल ही में एक वेब सीरीज मस्तराम (Mastram) में देखा गया है. रानी ने इस सीरिज में सराहनीय काम किया है. दर्शकों ने रानी के किरदार को काफी पसंद किया है. भोजपुरी सिनेमा की ये खूबसूरत अभिनेत्री अब बॉलीवुड में किसी खास एक्टर के साथ एंट्री मारना चाहती है, जिसका जिक्र उन्होंने हाल फिलहाल में किया है.

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया है कि वो बॉलीवुड में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रानी चटर्जी ने कहा है कि उन्हें लगातार अच्छे-अच्छे ऑफर्स आ रहे हैं, जिन पर वो विचार भी कर रही हैं. अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के अनुसार, ‘मुझे बॉलीवुड सिनेमा से कई सारे ऑफर्स आ रहे हैं, लेकिन मैं जल्दबाजी में नहीं हूं. अगर कोई स्क्रिप्ट मुझे पसंद आती है और उसमें मेरा रोल शानदार होगा तो मैं उसे जरूर साइन करूंगी.’

उन्होंने आगे बताया, ‘अगर मुझे मौका मिला तो मैं सलमान खान (Salman Khan) के साथ एंट्री करूंगी. उनके अलावा कोई दूसरा कलाकार नहीं है जिसके साथ मैं अपनी बॉलीवुड एंट्री का ख्वाब देखती हूं.’

हाल ही में अभिनेता विनय आनंद (Vinay Anand) और अभिनेत्री रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का गाना ‘अपन गांव दिखा द’ (Apan Gaon Dikha Da) को खूब पसंद किया गया. यूट्यूब चैनल ‘फ्लाइंग हॉर्स’ पर रिलीज इस गाने को खुद विनय आनंद और रानी चटर्जी की सुरीली आवाज में रिकॉर्ड किया गया है. गीत को गोविंद ओझा ने लिखा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!