February 23, 2020
ईरान में कोरोना वायरस से 6 की मौत, कुल 28 मामलों की पुष्टि
तेहरान. ईरान में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. ईरान के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अभी तक इस संक्रमण के 28 कंफर्म्ड मामले सामने आए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी आईआरएनए न्यूज का हवाला देते हुए बताया कि मरकजी प्रांत के गर्वनर अली अघाजोह के अनुसार छठे पीड़ित की शनिवार को केंद्रीय शहर अराक में मृत्यु हो गई थी और उसे दिल की बीमारी भी थी.
वहीं दिन की शुरुआत में स्वास्थ्य और चिकित्सीय शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क और सूचना केंद्र के प्रमुख कियानुश जहानपुर ने 28 ईरानियों के वायरस से संक्रमित होने की घोषणा की. संक्रमण से ग्रसित ज्यादातर लोग कोम के केंद्रीय शहर से हैं, बाकी लोग तेहरान और रसत शहर के हैं.