ईरान में फंसे भारतीय शिया तीर्थयात्रियों का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Supreme Court) के खतरे के बीच ईरान (Iran) के कोम शहर में फंसे भारतीय शिया मुस्लिम (shia muslim) समुदाय के लोगों को तुंरत राहत उपलब्ध कराने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.
जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की थी. वकील संजय हेगड़े ने भी वीडियो एप के जरिए अपनी बात रखी. मामले कि अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी. कोर्ट ने इस दौरान सरकार को वहां फंसे लोगो को हरसम्भव मदद देने का निर्देश दिया है.
दरअसल ईरान का कोम शहर दुनिया भर के शिया मुसलमानों को पवित्र स्थल है. इस शहर के भी कोरोना वायरस का केंद्र बनने के चलते भारत ने 27 फरवरी से ईरान से सीधे आने वाली उड़ानो पर रोक लगा दी थी.
इसकी वजह से 1000 से ज़्यादा शिया मुस्लिम तीर्थ यात्री वहीं फंसे गए थे जिनमें कुछ को वहां से निकाल लिया गया लेकिन करीब 850 भारतीय अभी भी वहां फंसे हुए हैं, इनमे बड़ी तादाद जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और महाराष्ट्र के रहने वाले लोग हैं.