ईरान में फंसे 250 भारतीयों को लेकर जोधपुर पहुंचा विमान, इंडिगो एयरलाइंस ने की मदद
जोधपुर. ईरान में फंसे भारतीयों को लेकर पहला विमान आज रविवार 29 मार्च को जोधपुर पहुंचा. विमान में करीब 250 भारतीय थे. सभी यात्री इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E 9121 से आए हैं और फिलहाल इनकी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है. दूसरा विमान भी कुछ ही देर में जोधपुर पहुंचेगा.
यात्रियों की जांच के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम एयरपोर्ट पर मौजूद है. वहीं इन सभी के लिए खास तौर पर आइसोलेशन कैंप तैयार किए गए हैं. एयरपोर्ट से सभी लोगों को आइसोलेशन कैंप ले जाया जाएगा.
बता दें कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 918 हो गई है. वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 6,61,367 मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस के चलते पूरी दुनिया में अब तक 30,671 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,41,464 लोग ठीक भी हुए हैं. भारत में इस वायरस से 19 लोगों की मौत हुई है.