ईस्ट कोस्ट रेलवे में हुई रेल हादसा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी की गई

बिलासपुर.ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 07 बजे गाडी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, खुरदा मंडल के कटक स्टेशन के समीप सालागांव-नरगुंडी स्टेशन के समीप पटरी से उतर गई है । इस हादसे में 04 कोच बेपटरी हो गये जिसमें कुछ यात्रियों को आंशिक रूप से चोट लगने की सूचना है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के कोई भी यात्री प्रभावित नहीं है ।इस घटना की विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु विभिन्न स्टेशनों में हेल्प डेस्क बनाये गये हैं तथा हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये हैं।
हेल्पलाइन नं. –
1. भुवनेश्वर – 0674-2492245
2. बिलासपुर – 07752-243041
3. रायगढ – 9752485176
4. चांपा – 9304270216
5. बिलासपुर मुख्यालय – 247235, 9479001821, 7024101139

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!