May 11, 2020
ई-पास संबंधी कार्य हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
बलरामपुर. जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु लाॅकडाउन के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवा अथवा अन्य अत्यावश्यक कार्यों हेतु जिले अथवा राज्य से बाहर जाने हेतु शासन द्वारा ई-पास बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त कार्य के संपादन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अपर कलेक्टर विजय कुजूर उक्त कार्य हेतु नोडल अधिकारी होंगे तथा सहायक के रूप में स्टेनो टायपिस्ट अफजल अंसारी, ई-डीएम(चिप्स) देवेश्वर कश्यप, ई-टीडीएम(चिप्स) तपेश्वर यादव, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर रबिश कुमार दीप तथा टेक्निकल मैनेजर एनआईसी त्रिभुवन कुमार देवांगन होंगे।