May 26, 2020
उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत तेतरडीह, पचावल, चन्द्रनगर एवं लावा के शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों को नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। अतः इच्छुक संस्था जो उचित मूल्य दुकान ग्राम तेतरडीह, पचावल, चन्द्रनगर एवं लावा का संचालन करना चाहते हैं तो वे अपना आवेदन पत्र 06 जून 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।