उच्च न्यायालय में विभिन्न पदों की नियुक्ति हेतु मेरिट सूची जारी
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री में स्वीकृत पदों हेतु लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार पश्चात छत्तीसगढ़ व्यापमं रायपुर से प्राप्त अंतिम परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार मेरिट सूची को उच्च न्यायालय की वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया है। साॅफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर एवं कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पदों हेतु अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच, सत्यापन के लिये 13 जुलाई 2020 को प्रातः 10.30 बजे तथा असिस्टेंट प्रोग्रामर एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार आईटी के पदों हेतु 14 जुलाई 2020 को प्रातः 10.30 बजे कार्यालय एडिशनल रजिस्ट्रार (डी.ई./स्थापना) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बोदरी बिलासपुर में उपस्थित होने कहा गया है। इसी प्रकार असिस्टेंट लाईब्रेरियन एवं लाइब्रेरी असिस्टेंट असिस्टेंट ग्रेड-3 के पदों हेतु व्यापम रायपुर से प्राप्त अंतिम परीक्षा परिणाम के
आधार पर तैयार मेरिट सूची, चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया है।