उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 रेलकर्मी हुए सम्मानित

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों के सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके तहत मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन में ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी संदर्भ में विगत दिनों रेल फ्रेक्चर, वेल्ड फ्रेक्चर, हाॅट एक्सल की पहचान करने तथा असुरक्षित परिस्थितियों में सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले मंडल के 26 कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

आज मंडल सभाकक्ष में आयोजित संरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल ने सभी 26 कर्मचारियों को प्रोत्साहन हेतु नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी समर्पण, सजगता एवं निष्ठापूर्ण भाव से किए गए त्वरित कार्य की सराहना भी की गई। साथ ही राजभाषा पखवाडा के अंतर्गत आयोजित संरक्षा एवं स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृृत किया गया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विकास कश्यप, वरि.मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आर.के.सिंह, वरि.मंडल यांत्रिक अभियंता(समन्वय) श्री ललित धुरंधर,, वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक(समन्वय) श्री रवीश कुमार सिंह, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल, वरि.मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता श्री विकास सोनी, वरि.मंडल विद्युत अभियंता(कर्षण) श्री डी.के.सोनवानी, वरि.मंडल विद्युत अभियंता(सामान्य) श्री पी.एन.खत्री सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!