उत्तराखंड में पिछले 2 दिन से नहीं आया कोरोना का कोई नया मामला, पौड़ी गढ़वाल जिला ग्रीन जोन घोषित
देहरादून. जब देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इस बीच उत्तराखंड से राहत की खबर आई है. यहां पिछले 48 घंटे में COVID-19 की बीमारी से पीड़ित एक भी नया केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा बुधवार को पौड़ी गढ़वाल जिले को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है. इस जिले में पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है.
बता दें कि उत्तराखंड में अब तक COVID-19 से संक्रमित कुल 46 लोगों के मामले सामने आए हैं. इनमें कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या देहरादून से है. यहां अब तक कोरोना के 24 केस मिले हैं. वहीं नैनीताल में 9, हरिद्वार में 7 और उधम सिंह नगर में 4 जबकि पौड़ी और अल्मोड़ा में कोरोना के एक-एक मामले हैं.
बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि COVID-19 के मामले पूरे भारत में जहां औसतन 7.5 दिनों में दोगुने हो रहे हैं, वहीं उत्तराखंड में 26.6 दिन में दोगुना हो रहे हैं. इसको देखते हुए उत्तराखंड कहीं बेहतर स्थिति में हैं.
डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य बनी हुई है. अब तक 23 मरीज डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग हर कदम उठा रहा है. अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए वेंटिलेटर बढ़ाए जा रहे हैं. जिससे मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके.