उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव, दोनों देशों के बीच शुरू हुई ये नई ‘जंग’
प्योंगयांग. उत्तर कोरिया (North Korea) के सरकारी मीडिया का कहना है कि उत्तर कोरिया अब दक्षिण कोरिया (South Korea) विरोधी पर्चे अपनी दक्षिणी सीमा पर भेजने की तैयारी कर रहा है. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच पिछले काफी दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है. दक्षिण कोरिया के प्रदर्शनकारी उत्तर कोरिया के विरोध में पर्चें बांट रहे हैं और गुब्बारों पर नारे लिखकर सीमा पर उड़ा रहे हैं.
समाचार एजेंसी ने कहा कि- ‘पूरे देश के उत्तर कोरियाई लोग बड़े पैमाने पर सक्रिय रूप से पर्चे बांटने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.’ ये भी कहा गया है कि- ‘हर क्रिया पर उचित प्रतिक्रिया दी जाएगी. और जब तक कोई खुद ये अनुभव नहीं करता, तब तक उसे ये अहसास नहीं होता कि यह कितना अपमानजनक है.’
उत्तर कोरिया ने देश के विरोधियों पर सीमा पार से पर्चे भेजने के आरोप लगाए और उनपर सैन्य कार्रवाई करने की धमकी दी थी. उत्तर कोरिया ने 16 जून को दक्षिण कोरिया से सभी तरह का संपर्क बंद करने की घोषणा की थी. साथ ही यह भी कहा था कि ‘हम दक्षिण कोरिया से जुड़ी हॉटलाइन समेत सभी कम्युनिकेशन लाइनें बंद कर रहे हैं. वह अब हमारा दुश्मन है.’
विरोधियों को पर्चे भेजने से न रोकने पर उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर नाराजगी दिखाते हुए मंगलवार को अंतर-कोरियाई लेजन ऑफिस को उड़ा दिया था. यह ऑफिस दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध कायम करने के लिए 2018 में खोला गया था. उत्तर कोरिया के एक विरोधी संगठन ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने उत्तर कोरिया के लिए रविवार को सीमा के पास चावल, दवा और फेस मास्क से भरी सैकड़ों प्लास्टिक की बोतलें समुद्र में भेजने की योजना को रद्द कर दिया था. 1950-53 का संघर्ष बिना शांति संधि के समाप्त होने के बाद, ये दोनों कोरियाई देश आज भी तकनीकी रूप से युद्ध वाली स्थिति में हैं, और दशकों से पर्चों के जरिए इसी तरह के अभियान चल रहे हैं.
दक्षिण कोरिया की सेना डीमिलिटराइज़ड ज़ोन में उत्तर-विरोधी पर्चे भेजती थी, लेकिन इस कार्यक्रम को 2010 में बंद कर दिया गया था. कई विरोधी समूह नियमित रूप से सीमा पार गुब्बारों या नदी में बोतलों के जरिए खाना, 1 डॉलर बिल, मिनी रेडियो और यूएसबी स्टिक भेज रहे हैं जिनमें दक्षिण कोरिया के ड्रामा और खबरें होती हैं. प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया विरोधी पर्चे भेजने के लिए गुब्बारों का इस्तेमाल किया है. उत्तर कोरिया से आने वाले पर्चों की सूचना देने पर दक्षिण कोरिया के लोगों को पुरस्कार के रूप में स्टेशनरी दी जाती थीं.