February 26, 2020
उत्तर पूर्वी दिल्ली में गुरुवार को होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली. राजधानी के उत्तर पूर्वी जिले में जारी सांप्रदायिक हिंसा के चलते गुरुवार को होने वाली बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को यह जानकारी दी. सीबीएसई के मुताबिक गुरुवार (27 फरवरी) को होने वाली 12वीं क्लास की अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित कर दी है. वहीं दिल्ली के अन्य इलाकों में परीक्षाएं अपने निर्धारित समय के मुताबिक होंगी. सीबीएसई ने उन स्कूलों की लिस्ट भी जारी की है जहां कल 12वीं की परीक्षा होनी थी.