उत्तर प्रदेश से आये 8 लोगों को किया गया होम आइसोलेट

वाड्रफनगर-बलरामपुर/धीरेंद्र कुमार द्विवेदी.जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर में एक बाहरी व्यक्ति के आने की तथा गांव की ही एक घर में सरण लेने की सूचना गांव वालों ने स्वास्थ विभाग व पुलिस को दी थी. तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बाहरी व्यक्ति ताहिर खान उत्तरप्रदेश बिजनौर निवासी समेत कुल 8 लोगों को होम आइसोलेट 20 अप्रैल से अट्ठारह मई तक किया गया था।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 अप्रैल को उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था अभी रिपोर्ट आना बाकी है. वही आइसोलेशन के 3 दिन बाद ही बाहरी व्यक्ति गांव में घूमने लगा स्वास्थ विभाग द्वारा जब उसे सावधानी बरतने व घर में ही रहने की सलाह दी तो उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा फिलहाल वह क्षेत्र से फरार है।और स्वास्थ्य विभाग उसकी धमकी से डरा हुआ है। घटना के बाद लिखित शिकायत भी बसंतपुर थाने में किया जा चुका है।आपको बता दें कि देश के कोरोना हाटस्पर्ट जगह हरिद्वार,रांची,गढ़वा,लखनऊ,से घूम कर उत्तर प्रदेश बिजनौर से आए ताहिर खान जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर में सोहर अगरिया के घर रुका हुआ था। स्वास्थ विभाग को जानकारी लगते ही उक्त व्यक्ति को व सोहर अगरिया के पूरे परिवार समेत 8 लोगों को दिनांक 20 अप्रैल से होम आइसोलेट में रखा गया है। परंतु आइसोलेशन का पालन न करते हुए घर से ये लोग बाहर घूम रहे हैं।बाहरी व्यक्ति ताहिर खान गांव से धमकी देकर फरार है।पुलिस विभाग उसके खोजबीन में लगा हुआ है।और उसके खिलाप मामला दर्ज करने की तैयारी में है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!