January 17, 2021
उत्तर प्रदेश से आ रहे 32 बोरी अवैध धान को किया गया जप्त
बलरामपुर. जिले के बसंतपुर पुलिस ने धान की अवैध परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को पकड़ा है दरअसल छत्तीसगढ़ में धान खरीदी समर्थन मूल्य पर चल रही है । सरकार द्वारा समर्थन मूल्य से नीचे की धान की परिवहन पर रोक लगाई गई है इसे लेकर प्रशासनिक अमला सतत निगरानी में लगी हुई है वहीं धान खरीदी केंद्रों में अन्य राज्यों से लेकर आने के लिए आ रहे पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी5417 को बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे एवं उनकी टीम द्वारा फुलिडुमर के पास पकड़ा जिसमें 32 बोरी धान से लदा हुआ था , जिसकी सुचना राजस्व अमले को देते दिया जहाँ मौके पर कार्यवाही हेतु नायब तहसीलदार बिनीत सिंह एवं खाद निरीक्षक सरोज ने अपने टीम के साथ वहा पहुंची और कार्रवाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दी ।