उत्तीर्ण हुए छात्रों को पीजी में प्रवेश देने की मांग को लेकर छात्रों ने किया घेराव
बिलासपुर. पुर्नगणना में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को स्नातकोत्तर की कक्षा में प्रवेश देने हेतु 15 दिनों का अवसर देने के संबंध में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया । कुछ दिनों पहले अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त महाविद्यालयों के स्नातक अंतिम वर्षों के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं जिसमें कई विद्यार्थी एक विषय में अनुत्तीर्ण हो गए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा इन विद्यार्थियों को पुर्नगणना करने का अवसर दिया गया है ।वही स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है जिसकी अंतिम तिथि 21/12/2020 तक है ।जबकि स्नातक अंतिम वर्ष के पुर्नगणना के परिणाम आने में लगभग 20 से 25 दिन लगेंगे ऐसी स्थिति में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी स्नातकोत्तर की नियमित कक्षा पाने से वंचित रह जाएंगे। विद्यार्थियों को हो रही इसी समस्या को लेकर आज आशीर्वाद पैनल द्वारा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया और उनसे मांग की गई कि पुर्नगणना में उत्तीर्ण हुए स्नातक के छात्र छात्राओं को महाविद्यालयों में सीट रिक्त रहने पर स्नातकोत्तर में प्रवेश दिया जाए जिसकी अवधि 15 दिनों तक रहे एवं समस्त संबंधित महाविद्यालयों को इस विषय पर नोटिफिकेशन जारी किया जाए।प्रभारी कुलसचिव द्वारा इस विषय पर सहमति जताते हुए अविलंब समस्त महाविद्यालयों में नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दिया एवं किसी भी प्रकार की समस्या रहने पर छात्र छात्राओं के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा , संदीप राजपूत, विकास मारी, आकाश वर्मा, प्रशांत पटेल, तरुण वर्मा , निखिल सिंह, हेमराज ,रितिक कश्यप, राम कुमार आदि उपस्थित रहे।