उद्धव ठाकरे के साथ 6 मंत्री लेंगे शपथ, तीनों पार्टियों के 2-2 नेता के नाम शामिल

नई दिल्ली. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज (28 नवंबर) शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दादर के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके अलावा छह अन्य नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें शिवसेना और एनसीपी के दो-दो मंत्रियों के साथ कांग्रेस के बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण का नाम सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एनसीपी के नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा लेकिन वे आज शपथ ग्रहण नहीं करेंगे. सूत्रों की मानें तो बहुमत साबित करने के बाद ही अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 

उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेगें. इनमें शिवसेना के एकनाथ शिंदे और  सुभाष देसाई, एनसीपी के कोटे से छगन भुजबल और जयंत पाटिल शपथ ले सकते हैं. वहीं बात करें कांग्रेस की तो बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण का नाम आज शपथ ग्रहण के लिए सामने आया है.

उधर, स्थायी स्पीकर चुनने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा का एकदिवसीय विशेष अधिवेशन 30 नवंबर (शनिवार) को बुलाए जाने की तैयारी है. आपको बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुधवार को संपन्न हुआ. इस दिन नव निर्वाचित 285 सदस्यों को शपथ दिलाई गई. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलाम्बकर ने विधायकों को शपथ दिलवाई थी. जबकि महेश बालदी (निर्दलीय), मोहम्मद इस्माइल (एआईएमआईएम) को देरी से पहुंचने के कारण प्रोटेम स्पीकर के चेंबर में शपथ दिलाई गई.

आपको बता दें कि आज उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शिवसेना ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा है. शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे बुधवार शाम सोनिया गांधी को निमंत्रण देने उनके आवास पर पहुंचे. हालांकि उन्होंने समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी समारोह में शामिल नहीं होंगे. बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, “हम नई सरकार के लिए उनका (सोनिया गांधी) आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. हम कई नेताओं को आमंत्रित किया है.” उद्धव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें आमंत्रण दिया. 

कई जिलों के 400 किसान भी लेंगे शपथ ग्रहण में हिस्सा
समारोह में करीब 35 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. महाराष्ट्र के कई जिलों के करीब 400 किसानों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इससे पहले, मंगलवार की शाम ठाकरे को सर्वसम्मति से तीनों दलों ने विधायक दल का नेता चुना. यह राजनीतिक घटनाक्रम देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सामने आया. फडणवीस ने कहा कि बीजेपी के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है, इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. 

महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम
महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. हालांकि खबर यह है कि सदन में बहुमत सिद्ध करने के बाद ही उन्हें डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी. गौरतलब है कि 23 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण का आदेश दिया लेकिन मंगलवार दोपहर तीन बजे अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बाद में फडणवीस ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था. 



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!