उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज, अजित पवार के नाम पर सस्‍पेंस बरकरार

नई दिल्‍लीमहाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मंत्रिमंडल का आज विस्‍तार होने जा रहा है. उद्धव ठाकरे कैबिनेट के इस पहले विस्तार में कुल 36 मंत्री शपथ लेंगे जिसमें 28 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री शामिल होंगे. हालांकि एनसीपी के वरिष्‍ठ नेता अजित पवार के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सस्‍पेंस बरकरार है. हालांकि उनके डिप्‍टी सीएम बनाए जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. दलगत स्थिति की बात करें तो कैबिनेट विस्तार में शिवसेना से 13 मंत्री शपथ लेंगे जिनमें से 10 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री होंगे. वहीं एनसीपी से भी 13 मंत्रियों के शपथ लेने की सूचना है. एनसीपी से भी 10 कैबिनेट और 3 राज्यमंत्री शपथ लेंगे. कांग्रेस की बात करें तो इससे करीब 10 मंत्रियों के शपथ लेने की खबर है जिनमें से 8 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री होंगे.   

28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली थी. ठाकरे के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई ने शपथ ली थी. इनके अलावा एनसीपी नेता जयंत पाटिल,छगन भुजबल ने शपथ ग्रहण की. कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और डॉ. नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली थी.  

शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां शिवाजी पार्क पहुंची थीं. इनमें महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख और उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, कपिल सिब्‍बल, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, अजित पवार, नवाब मलिक, छगन भुगबल, प्रफुल्‍ल पटेल, शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता मनोहर जोशी, मध्‍य प्रदेश के सीएम कमलनाथ समेत अन्‍य नेता मौजूद रहे. वहीं, पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं, उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्‍नी नीता अंबानी भी मंच पर मौजूद थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!