उमरिया स्टेशन में चलाया गया मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान

बिलासपुर. टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम तथा स्टेशनों में यात्रियों को रेलवे नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रेलवे मजिस्ट्रेट जबलपुर श्री प्रकाश कुमार उइके एवं सहा. वाणिज्य प्रबंधक बिलासपुर श्री के.सी.स्वांईं के नेतृत्व में दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को उमरिया स्टेशन में मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक श्री वी.के.सिन्हा, श्री वी.के.गोस्वामी एवं श्री प्रकाश साहू, सीटीआई श्री ए.के.मोहंती एवं एस.दास, टीटीई स्टाफ एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे। इस दौरान उमरिया स्टेशन में घेराबंदी कर टिकट चेकिंग किया गया जिससे बिना टिकट यात्रियों में हडकंप मच गया। इस अभियान से कुल 371 मामलों से 81,645 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 127 मामलों से 39,405 रूपये, अनियमित टिकट के 80 मामलों से 27,510 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 159 मामलों से 14,430 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 05 मामलों से 300 रूपये शामिल है । इसके अलावा इस अभियान के दौरान रेल ट्रेक पार करने वाले 55 लोगों पर रेलवे अधिनियम की धारा 147 तथा गलत जगह वाहन पार्किंग करने वाले 04 लोगों पर रेलवे अधिनियम की धारा 159 के तहत कार्रवाई की गई। रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफार्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाडी राष्ट्रीय सम्पत्ति है, कृपया इसे साफ-सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।