May 6, 2020
उसलापुर की बापजी कॉलोनी में केवल 20 लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ आदर्श विवाह
बिलासपुर. कोई और समय होता तो इस परिवार का विवाह समारोह पता नहीं कितने धूमधाम से भव्य समारोह पूर्वक आयोजित होता। जैजैपुर के वर पक्ष के साथ कितने न मालूम कितने बाराती आते और वधू पक्ष की ओर से न जाने कितने नाते-रिश्तेदार और परिचित इस विवाह के साक्षी बनते,तथा गाजे-बाजे के साथ जमकर धूम मचती। लेकिन पूरी दुनिया को अपने जानलेवा संक्रमण से डरा रहे कोरोनावायरस के कारण बिलासपुर की बापजी कॉलोनी में बिना किसी धूम-धड़ाके के संपन्न हुए इस विवाह की रस्में, इतनी ज्यादा सादगी के साथ निभाई गईं कि, जहां विवाह समारोह संपन्न हो रहा था,उस स्थान से मात्र कुछ दूर रहने वालों को भी इसकी जानकारी नहीं हो पाई। विवाह समारोह के लिए बाकायदा प्रशासन को सूचना देकर उसकी पूर्व अनुमति भी प्राप्त कर दी गई थी। कोरोनावायरस के कारण लागू हुए लाक डाउन, धारा 144 और सोशल (फिजिकल) डिस्टेंसिंग के नियमों का बकायदा पालन करते हुए बापजी रेसिडेंसी में संपन्न हुआ यह शुभ-विवाह, समाज के लिए आदर्श और वर और वधु दोनों ही परिवारों के लिए यादगार बन गया। वहीं आज बुधवार 6 मई सन 2020 की तारीख को इन दोनों ही वर-वधु परिवारों के ह्दय पटल पर अपनी अविस्मरणीय छाप भी छोड़ गया। बापजी रेसीडेंसी उसलापुर में श्री महेश सरावगी की पुत्री निकिता(पूजा) सरावगी और जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर में रहने वाले श्री सुभाष अग्रवाल के पुत्र लव अग्रवाल के साथ गरिमा पूर्ण माहौल में मात्र 20 लोगों की मौजूदगी में आदर्श ढंग से संपन्न हुए इस आदर्श विवाह समारोह में दोनों पक्षों को मिलाकर एकदम निकटवर्ती जो मात्र 20 लोग मौजूद रहे। वे सभी लोग विवाह की रस्मों के दौरान उठने- बैठने में सोशल (फिजिकल) डिस्टेंसिंग के हिसाब से एक दूसरे से सम्मानजनक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करते रहे।हालांकि दोनों ही परिवार बहुत व्यापक संपर्क वाले और सामाजिक दृष्टि से खासे मिलनसार भी हैं। इसलिए विवाह समारोह में भले ही कम लोग उपस्थित थे,लेकिन इन परिवारों से जुड़े सैकड़ों लोगों, नाते रिश्तेदारों व परिचितों में इस आयोजन को लेकर काफी कौतूहल था। और वै सभी अपने घरों से ही वर-वधू को सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं बधाइयां और आशीर्वाद देते रहे।