September 22, 2020
उसलापुर में गोकने नाला में नाबालिक की मिली लाश, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
बिलासपुर. आज सुबह उसलापुर में गोकने नाला में एक 10 वर्षीय लड़की की लाश तैरती मिली। लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह 6:00 बजे के आसपास लोगों ने गोकने नाला में देखी लाश। ग्रामीणों से सूचना पाकर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, आर एन यादव सीएसपी सिविल लाइन पहुंचे मौके पर.. हालात देखकर लोगों को हत्या की आशंका हो रही।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस बारे में कुछ कह सकेंगे। लड़की के माता-पिता सब्जी विक्रेता है और उसलापुर में किराए का मकान ले कर रहा करते थे। उनका कहना है कि घर से कल सुबह निकली थी लड़की। माता पिता को आशंका है कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।